INTRODUCTION
Rakshak Yali Dream Creations का एक fictional superhero character है। इसको 2016 में शमीक दासगुप्ता ने बनाया था और ये पहली बार हमें 2016 में ही Rakshak के पहले issue में ही दिखा था। हाल ही में director संजय गुप्ता ने announce किया है कि वो Rakshak पर एक live action movie बना रहे हैं जो 2021 तक release हो सकती है।
Publisher : Yali Dream Creations
First appearance : Rakshak (Issue 1)
Alter ego : None
Team affiliations : None
Latest comic : Rakshak (Issue 4)
Ongoing series : None
Appeared in : 4 comics
ORIGIN
Rakshak की origin हमें Rakshak comics series के पहले issue में देखने को मिलती है। Captain Aditya Shergill जो कि एक Marine Commando है और अपनी team के साथ कश्मीर घाटी में एक mission पर जाता है। इसके टीम में 5 commando होते हैं और ये सब अपने आपको Marcos कहते हैं क्यूंकि ये पांचों ही Marine Commando होते हैं। इनका mission घाटी में मौजूद एक आतंकवादी ठिकाने को बर्बाद करके उस जगह पर अपना कब्ज़ा जमाना होता है। ये सब रात में 9:30 बजे के बाद attack करते हैं और कई आतंकवादियों को मार गिराते हैं लेकिन इस लड़ाई में Captain Aditya Shergill पकड़ा जाता है तब ये अपने एक दूसरे साथी से जो की base से थोड़ी दूरी से दूरबीन के ज़रिए सबकुछ देख रहा होता है उससे पूरा base launcher से उड़ाने के लिए बोलता है और तब वो base पर launcher मार देता है अब इसमें Aditya Shergill बच तो जाता है लेकिन उसका दायां हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है और वो अपना हाथ कलाई से खो देता है। इसके बाद जब hospital में कुछ महीने भर्ती रहने के बाद Captain Aditya की तबियत ठीक होती है तब उसको एक desk job दी जाती है लेकिन वो उसको करने से मना कर देता है और अपनी जिंदगी pension पर गुज़ारने लगता है। और जब Aditya एक दिन अपने शहर Delhi आ रहा होता है तभी train में उसकी मुलाकात एक reporter Ruhi Sailo से होती है जो काफी modern और stylish है और वो उसको अपने past के बारे में सबकुछ बताता है। जाते जाते Aditya Ruhi से बोलता है कि वो उसको Facebook पर friend request भेजेगा। वहीं दूसरी तरफ Aditya की बहन Trisha को जब अपने भाई के retirement के बारे में पता चलता है तब वो अपने पति और एक बेटी के साथ वापस India आ जाती है लेकिन एक दिन जब Trisha अपने पति के साथ car से कहीं बाहर घूमने के लिए गई होती है की तभी उसका accident हो जाता है और वो दोनों वहीं मारे जाते हैं। इसके बाद अब उसकी family में सिर्फ उसकी भांजी Saina ही बची और ये सब होने के बाद Aditya काफी टूट जाता है। फिर एक दिन जब Aditya कहीं जा रहा होता है कि तभी वो रास्ते में एक लड़की के साथ अत्याचार होते हुए देखता है उसको कुछ बदमाश लोग छेड़ रहे होते हैं और ये सब देखकर Aditya से रहा नहीं जाता और वो उन बदमाशों से भिड़ जाता है इसमें वो बहुत घायल हो जाता है लेकिन बदमाशों को मारके भगा देता है। वहाँ पर खड़े कुछ लोग ये सब record कर के YouTube पर upload कर देते हैं और कुछ ही देर में उस video को लाखों लोग देख लेते हैं। इसके बाद जब Aditya वापस अपने घर जा रहा होता है तब उसको एक Taxi वाला गलती से टक्कर मार देता है लेकिन वो Taxi driver एक भला आदमी होता है और वो Aditya को hospital में भर्ती करवा देता है। फिर जब कुछ दिन बाद उसकी हालत में सुधार होता है तब वो अपने घर जाता है और अपनी भांजी के साथ मिलकर समाज की बुराइयों को खत्म करने की ठान लेता है और अपने कुछ दोस्तों की मदद लेकर एक साधारण सा superhero suit बनाता है और अपने दायें हाथ के लिए एक हथियार जिसको जब वो चाहे अंगारे की तरह गरम कर सकता है और उसपे एक "R" का Symbol बनाता है जिसका मतलब है Rakshak। और अब Captain Aditya Shergill Rakshak बन चुका है और अब जब भी वो किसी को मारता है तब उसके शरीर में जलते अंगारे से "R" का चिन्ह बना देता है और इस काम में उसकी भांजी Saina भी उसके साथ है लेकिन Saina सिर्फ घर पर ही रहकर उसकी मदद करती है।
POWERS AND ABILITIES
Peak human strength
Ammunition
Trained marine commando
Hand to hand combatant
Burning artificial hand part
Bluetooth device
Comments
Post a Comment
If you have any queries let me know in the comments section.