INTRODUCTION
Fighter Toads Raj Comics के चार fictional characters हैं इनके नाम हैं Master, Cutter, Shooter और Computer। ये पहली बार हमें 1993 में release हुई "फाइटर टोड्स" नामक कॉमिक्स में दिखे थे।
Publisher
: Raj Comics
First appearence : Fighter Toads
(SSPC - 0001) 1993
Alter ego
: None
Team affiliations : None
Latest comic : Belmunda Ka
Khajana
Ongoing series : None
Appeared in : 76
comics
ORIGIN
Fighter Toads की origin story बतायी गयी है फाइटर टोड्स comics में। एक खुंखारा अपराधी Green Mamba एक बड़े से पानी के जहाज से जर्मनी से ढेर सारे गोले बारूद मंगवा रहा होता है और Green Mamba बताता है कि उस ship की कीमत सौ करोड़ है और उसमें लदे गोले बारूद की कीमत पच्चीस करोड़ है। लेकिन तभी उसको पता चलता है कि उसके बारे में C.B.I को पता लग गया है। और अब Green Mamba के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा था कि वो अपने ship को खुद ही पानी में डुबो दे ऐसा वो करना तो नहीं चाहता था लेकिन ऐसा करना उसकी मजबूरी थी फिर उसने अपना ship पानी में डुबा दिया। लेकिन जहां पर उसने गोले बारूद आए भरा ship डुबाया था वहीं पर पानी के नीचे स्वर्णनगरी थी और बारूद से वहां का पानी ज़हरीला होने लगा और वहाँ के कुछ निवासी स्वर्णनगरी से बाहर पानी में किसी काम से आये हुए थे और उनकी ज़हरीले पानी से मौत हो जाती है। अब स्वर्णमानवो का leader धनंजय खुद Green Mamba से लड़ने Earth पर जा नहीं सकता था क्योंकि ये स्वर्णमानवो के rule के खिलाफ था इसलिए Shilpatri ने इसका एक हल निकाला और पानी से ही चार Toads पकड़े और उनके अंदर अपने jeans(DNA) के साथ mutation कर के उनको Toadman में बदल दिया और उनके दिमाग में fighting skills की जानकारी के साथ उनके mission की जानकारी भी भर दी। लेकिन समय कम होने की वजह से उनके दिमाग में ज्यादा जानकारी नहीं भरी जा सकी जिससे ये चारों थोड़े से बेवकूफ और मजाकिया हैं। फिर इनके दिमाग से स्वर्णनगरी की सारी जानकारी मिटाकर इनको earth के surface पर भेज दिया गया जिसके बाद जब ये Green Mamba को ढूंढ रहे होते हैं तभी इनका सामना Nagraj और Dhruva से हो जाता है और इससे पहले की ये सब आपस में लड़ पड़ते dhananjayy वहां पर आ जाता है और इन चारों को बेहोश कर देता है ताकि ये स्वर्णनगरी के बारे में न जान पाएं फिर Dhanjay Nagraj और Dhruva को बताता है कि Fighter Toads को उसकी बहन Shilpatri ने बनाया है और अब से तुम दोनों को इनका मार्गदर्शन करना है। और तभी से ये चारों crime fighting करते आ रहे हैं और gutter में रहते हैं जब इनको बाहर आना होता है तब ये नीले color का पूरे शरीर को ढकने वाला coat पहनते हैं ताकि कोई इनको पहचान ना ले, इन चारों के नाम हैं Master, Cutter, Computer और Shooter। Computer इन चारों में सबसे ज्यादा समझदार ह और इनके fighting करने का style भी unique है जब इनको fight करना होता है तब इनका leader Master Toads Action बोलता है और सब चालू हो जाते हैं।। ये Dhananjay को अपना देवता मानते हैं और Shilpatri को अपनी माँ।
POWERS
AND ABILITIES
अब क्योंकि ये चारों ही मेंढक मानव हैं इसलिए इनकी काफी पावर्स एक दूसरे से match करती है और roads होने की वजह से इनकी कुछ powers मेंढक से भी inspired है।
Enhanced strength
Enhanced stamina
Enhanced durability
Enhanced endurance
Hand to hand combatant
Martial artist
Super jump
Increase tongue size (Cutter)
Increase body size (Master)
Super computer (Computer)
Sword and shield (Cutter)
Rod (Master)
Bow and arrow (Shooter)
FRIENDS AND RELATIVES
Shilpatri
: Mother
Nagraj
: Mentor
Super Commando Dhruva
: Mentor
Dhananjay : Mentor
ENEMIES
Green Mamba
Comments
Post a Comment
If you have any queries let me know in the comments section.