INTRODUCTION
Inspector Steel Raj Comics का एक fictional character है इसको नरेश कुमार, ललित सिंह, प्रदीप शेरावत ने मिलकर बनाया था। इसकी पहली comics "इंस्पेक्टर स्टील" है जो की 1995 में पब्लिश हुई थी।
Publisher : Raj Comics
First appearance : Inspector Steel
(GENL - 0640) 1995
Alter ego : None
Team affiliations : Protectors Of Universe
Latest comic : Sarvapralay
Ongoing series : Sarvanayak Vistar
Series
Sarvanayak series
Appeared in : 131 comics
ORIGIN
Inspector Steel की origin हमें इसकी शुरुआत की कुछ comics में बतायी गयी है। Inspector steel का असल नाम अमर है और अमर Rajnagar police में एक police inspector है। अमर एम बहुत ही होनहार मेहनती और काबिल inspector है और अपराधी इससे थर थर कांपते हैं। अमर एक ईमानदार inspector है और रिश्वत नहीं लेता है। इसकी शादी हो चुकी है और इसका एक बेटा भी है लेकिन इसकी बीवी रोमा इससे खुश नहीं रहती है क्योंकि वो एक अमीर घर की लड़की है और वो चाहती है कि अमर रिश्वत लेकर ऊपर की कमाई करे और जिंदगी के सारे एशो आराम उसे दे सके। और इसी बात को लेकर रोमा एक दिन अपने अपने बेटे अभय को अपने मायके भेज देती है और जब ये दोनों इसी बात पर झगड़ रहे होते हैं कि तभी वहां पर sub inspector सलमा आ जाती है और वो अमर को बताती है कि उसको एक अपराधी group Octopus के ठिकाने का पता चल गया है और वो group एक steel की factory में रुका हुआ है। और तब inspector अमर sub inspector सलमा के साथ Octopus के ठिकाने पर हमला बोल देते हैं लेकिन इस गोलीबारी में सलमा बेहोश हो जाती है और अमर को कई गोलियां लगती हैं जिसके बाद octopus group वहाँ से भाग जाता है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद अमर के बचपन का दोस्त अनीस(जो कि एक scientist है) police comissionar और force के साथ वहाँ पहुंचता है और तुरन्त ही अमर को अपनी lab लेकर आता है। अब अनीस पहले से ही Rajnagar Police के लिए एक robotic police के project पर काम कर रहा था जिसमें उसको एक इंसानी दिमाग की जरूरत थी। फिर अनीस ने अपने दोस्त अमर के दिमाग को ही निकालकर अपने रोबोट में लगा दिया जिसके बाद अमर अब Rajnagar Police के लिए एक Cyborg Inpector बन गया और लोगों के लिए एक superhero बन गया। फिर Inspector Steel को एक special helicopter एक special car और एक special bikeदी गयी जो आम vehicles से काफी advance है। फिर Inspector Steel को एक Special gun भी दी गयी जिसका नाम है Megagun और ये आम हथियार से बहुत ज्यादा विध्वंसक और खतरनाक है। फिर Inspector Steel की body में समय समय पर कई upgrade किये गए जिससे ये एक बहुत powerfull character बन गया इसके बाद इसको ब्रह्माण्ड रक्षक दल में भी शामिल किया गया।
बाद कि कुछ comics में हमें पता चलता है कि इसकी बीवी रोमा ही एक खुंखारा अपराधी Octopussy है जो अपने बेटे अभय को भी अपराध के रास्ते पर ले जाना चाहती है।
इसकी life में सबसे करीबी दो लोग हैं जिसमें से एक है इसको बनाने वाला Dr. Anees और दूसरी है अनीस की बहन sub inspector सलमा जो।
POWERS AND ABILITIES
Complete Steel body
Electronic blade
Electronic cuttur
Skating boots
Steel rope
Ejecting body parts
Camera eye
Super hearing
X-ray scanner
Mini printer
Ammunition
Mega Gun
Special Helicopter
Special Car
Fastest locomotive engine
440 volt current outflow
Transforms into a magnet
FRIENDS AND RELATIVES
ENEMIES
Wonder Woman
Farsa
Hammer
Mechanic
Hadsa Khan
Octopussy
Octopus
Comments
Post a Comment
If you have any queries let me know in the comments section.