INTRODUCTION
Bullseyepress एक भारतीय comics company है जिसकी शुरूआत Ravi Raj Ahuja ने 2018 में की थी। इनकी comics thriller, horror, fantasy पर आधारित होती हैं और ये अब तक 6 comics निकाल चुके हैं। ये Hindi और English दोनों ही भाषाओं में अपनी comics छापते हैं और अपनी website के ज़रिए India के हर state में अपनी comics deliver करते हैं।
Founded : 2018
Founder : Ravi Raj Ahuja
Country of origin : India
Headquarter : Mumbai (India)
Publication type : Comics
Genre : Thriller
Horror
Fantasy
Published comics : 6
Characters : 5
Current status : Active
HISTORY
Bullseyepress एक independent comics company है जिसकी शुरुआत Ravi Raj Ahuja ने 2018 में की थी ये अब तक total 6 comics निकाल चुके हैं। Bullseyepress की सबसे latest कॉमिक्स का नाम है ज़ालिम मांझा ये July 2020 में publish हुई थी। इसकी सबसे पहली comics का नाम है "Adhira Mohi" part 1 जो कि 2018 में publish हुई थी इसके बाद Adhira Mohi का part 2 भी publish हुआ। फिर Bullseyepress ने Yagya comics के भी 2 part release किये इसी बीच एक single issue वाली comics Inferno भी release किया और ये अपनी सारी comics Hindi और English दोनों ही भाषा में publisb करते हैं। Bullseyepress की एक website भी है जहाँ से online comics खरीदी जा सकती है इसके अलावा इन्होंने अपना एक Facebook page और Instagram page भी बना रखा है जहाँ से ये अपने आने वाले projects announce करते हैं
Comments
Post a Comment
If you have any queries let me know in the comments section.