INTRODUCTION
Gojo Raj Comics का एक fictional character है। इसकी first appearence 1993 में release हुई "गोजो" नामक comics में हुई थी। इसके पास सात तरह की शक्तियां हैं इसलिए इसको सप्तशक्तिधारक गोजो भी कहा जाता है।
Publisher
: Raj Comics
First appearence : Gojo (SPCL - 0015)
1993
Alter ego
: None
Team affiliations : None
Latest comic : Sarvapralay
Ongoing series : Sarvanayak
Vistar series
Sarvanayak series
Appeared in : 45
comics
ORIGIN
Gojo Raj Comics का एक ancient time का character है। Raj Comics ने Gojo को
Hindu mythology के
हिसाब
से
द्वापरयुग में
रखा
है।
द्वापरयुग Hindu mythology के अनुसार
तीसरा
युग
है।
Gojo की origin story इसकी पहली comics"गोजो" में ही बतायी गयी है जिसमें खुंखारा राज्य में आधे पशु और आधे राक्षसी शरीर वाले जीव रहते थे और उनका राजा था खूंखार। खुंखार अपने दुश्मनों को हराने के लिए अपने देवता से एक जादुई माला प्राप्त कर लेता है जिसका नाम होता है शक्तोली और तब वो शक्तोली के दम पर अपने दुश्मनों को हरा देता है। लेकिन शक्तोली हासिल करने के बाद उसके अंदर घमंड आ जाता है और वो पूरी दुनिया पर राज करने के लिये निकल पड़ता है। और वही दूसरी तरफ मकौड़ा planet के मकौड़ा राक्षस earth पर इंसानों को खाने के लिए आने लगे मकौड़ा राक्षस जिधर भी जाते उधर के सारे इंसानों को चट कर जाते थे। इस बात से परेशान होकर राजा ढिंढोरा देव ने एक "पृथ्वी सम्मेलन" रखा जिसमें दुनिया के बड़े बड़े राजा शामिल हुए और उस सम्मेलन में महर्शि तप्तमुखी ने बताया कि हमें एक अग्निमंथन करना होगा जिसमें से ऐसी शक्तियां निकलेंगी जो मकौड़ा राक्षस का सफाया कर देंगी। और तब सब मिलकर अग्निमंथन करते हैं जिसमें से पहले गोजो के सारे दोस्त संहारक, गुरुघंटाल, बिजलिका, तीसरी आंख, शाकाल, बिल्लौरा, जुडोका निकलते हैं फिर आखिरी में निकलता है Gojo। और फिर सातों शक्तियां Gojo के शरीर मे चली जाती हैं और फिर महर्षि तप्तमुखी Gojo से कहते हैं कि आज से तुम्हारा काम पृथ्वी पर मानवता की रक्षा करना होगा। इन्ही शक्तियों के दम पर वो पहले मकौड़ा राक्षस को मारके उनके leader मन्कोट की अपना निजी वाहन बना लेता है इसके बाद Gojo खुंखार को भी मर देता है। और फिर इसके बाद Gojo और मन्कोट ने मिलकर कई बार लोगों की सुरक्षा की और एक superhero बन गया।
POWERS AND ABILITIES
Powers depend करती है Gojo के सात मित्रों पर क्योंकि इसको अपनी ज्यादातर powers अपने मित्रों से ही मिली हैं और इसके मित्र इसके शरीर के अंदर ही रहते हैं। इसकी powers कुछ इस प्रकार हैं।
Superhuman strength
Superhuman durability
Superhuman stamina
Electricity
Flying
Claws
Third aye
Martial art
Magic
FRIENDS
AND RELATIVES
Sanharak
: Friend
Gurughantal
: Friend
Bijlika
: Friend
Teesri Aankh :
Friend
Shakal
: Friend
Billaura
: Friend
Judoka
: Friend
Mankot : Friend
ENEMIES
Iga
Comments
Post a Comment
If you have any queries let me know in the comments section.